मैं राजनीति में सचिन पायलट बनने नहीं आया, मैं अशोक चांदना बनने आया हूं- अशोक चांदना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर आया मंत्री अशोक चांदना का बड़ा बयान, न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में बोले गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना, सवाल- ‘प्रदेश की राजनीति में आपको सचिन पायलट के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है?’ इस पर चांदना ने दिया जवाब- सचिन पायलट प्रदेश के बड़े दिग्गज नेता हैं और मैं दिल से उनका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं राजनीति में सचिन पायलट बनने नहीं आया हूं, मैं अशोक चांदना बनने आया हूं और में खुद अपना स्तर बनाऊंगा, खुद अपने मुकाम को पाऊंगा और ऐसा मुकाम पाऊंगा की आने वाले समय में युवा चाहेंगे कि हम अशोक चांदना का साथ दें
RELATED ARTICLES