राजस्थान: ‘मैं हूं पायलट का सबसे खास आदमी लेकिन मैं हूं हाथ के साथ’, सियासी घमासान पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट के लिए हमें दुख लेकिन बीजेपी नेता कर रहे सरकार गिराने का षडयंत्र, बीजेपी के लोग पापी उन्हें नहीं आती शर्म, हमारे पास पूरा बहुमत, केंद्र के इशारों पर हुई कांग्रेस नेताओं पर आयकर की कार्रवाई, पायलट के लिए बोले खाचरियावास— सचिन पायलट के राहुल गांधी से हैं अच्छे संपर्क, मैं हूं पायलट का सबसे खास आदमी लेकिन मैं हूं हाथ के साथ, पायलट के साथ मैंने किया था संघर्ष लेकिन पायलट को एआईसीसी में रखनी चाहिए थी अपनी बात