“हमारे यहां खुद डिप्टी सीएम हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल था” – राजस्थान की सबसे बड़ी सियासी खबर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुलकर साधा सचिन पायलट पर निशाना, कहा- राज्यसभा चुनाव के समय जो बोल रहे थे हमारे यहां नहीं हुआ कुछ भी, जो बोल रहे थे हमारे यहां कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हुई, वो तो खुद शामिल थे डील करने में, हमारे यहां खुद डिप्टी सीएम हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल था, मेरे पास सबूत हैं, जिनको ऑफर दी गई वो लोग मेरे साथ हैं, उन्होंने साफ मना कर दिया पैसे लेने से, हमने 40 साल तक घिसाई की तब जाकर इन पदों तक पहुंचे, इन लोगों को जो आज की नई पीढ़ी हैं इन्हें मिल गया सीधे ही, इसलिए इन्हें नहीं मालूम घिसाई क्या होती है

Ashok Gehlot Ji 960x540
Ashok Gehlot Ji 960x540

Leave a Reply