राजस्थान का सियासी अपडेट: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुलकर साधा सचिन पायलट पर निशाना, कहा- हमारे यहां डिप्टी सीएम व पीसीसी चीफ खुद ही हॉर्स ट्रेंडिंग कर रहे थे, रात को 2 बजे विधायकों को ले जाया जा रहा था, अब जो हो रहा है वह राज्यसभा चुनाव के समय होने वाला था, हमारे कुछ साथी बीजेपी की चाल में फंस गए अति महत्वकांक्षी बनकर, राजनीति में लड़ाई होती है विचारधारा की नीतियों की, दो तिहाई बहुमत है तो आप चले जाओ कोई दिक्कत नहीं है, बीजेपी आज जो सत्ता में है उनके साथ आप लॉबिंग कर रहे हो, उनके साथ पैसे की डील करो, कितने करोड़ मिलेंगे आपको पहले फेज में, दूसरी किस्त कितनी मिलेगी नाम दे दिए, हॉर्स ट्रेंडिंग की गई इसके हमारे पास प्रूफ है, अब जो खेल हुआ है वह राज्यसभा चुनाव के समय होने जा रहा था, सफाई वह लोग दे रहे थे जो खुद इस षड्यंत्र में शामिल थे, नई पीढ़ी को कांग्रेस पसंद करती है, इनकी रगड़ाई नहीं हुई, इनकी रगड़ाई हुई होती तो अच्छा काम करते, अगर नई पीढ़ी के लोग हॉर्स ट्रेंडिंग को सपोर्ट करेंगे तो क्या यह लोकतंत्र को खत्म नहीं करेंगे, अच्छी हिंदी इंग्लिश बोलना अच्छा दिखना ही सब कुछ नहीं होता