सांसदों के बच्चों को टिकट नहीं मिला इसके लिए मैं हूं जिम्मेदार, पार्टी में नहीं होगी परिवारिक राजनीति- पीएम मोदी: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से उत्साह, दिल्ली आज पार्टी के संसदीय दल की हो रही है मीटिंग, अंबेडकर भवन में जारी इस मीटिंग में PM मोदी समेत भाजपा के सभी बड़े नेता हैं मौजूद, मीटिंग की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की जीत के लिए प्रधानमंत्री का किया गया स्वागत, इस दौरान PM ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सम्मान के लिए कर दिया आगे, इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी और नड्डा को बड़ी माला पहनाकर दी जीत की बधाई, पीएम मोदी ने कहा- ‘हमारे सांसदों के बच्चों को टिकट नहीं मिला क्योंकि ये परिवारवाद में है आता और इसका ज़िम्मेदार हूं मैं, परिवारवाद ही जातिवाद को बढ़ाता है इसलिए परिवारवादी पार्टियां ही इसके लिए है ज़िम्मेदार, पार्टी में पारिवारिक राजनीति की नहीं है अनुमति’
RELATED ARTICLES