आरोप साबित होने पर मौत की सजा के लिए भी हूं तैयार, नहीं झुकाऊंगा BJP के सामने सिर- अभिषेक: कोयला घोटाले की जांच का सामना कर रहे TMC नेता एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी आज हुए ED के सामने पेश, कोलकाता स्थित प्रवर्तन निदेशालय में ED की पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने दिखाए तल्ख़ तेवर, पत्रकारों से बात करते हुए बोले अभिषेक- ‘ED के सामने पूछताछ के लिए मैं 30 बार भी हूं तैयार, लेकिन नहीं झुकाऊंगा बीजेपी के सामने सिर, मैं उन लोगों के सामने नहीं झुकाऊंगा सिर जो राजनीतिक तौर पर नहीं लड़ सकते और डराने के लिए ले रहे हैं ईडी और सीबीआई का सहारा, अगर मेरे खिलाफ आरोप होते हैं सही साबित तो मैं मौत की सजा को स्वीकार करने के लिए भी हूं तैयार, ये कोई कोयला या पशु घोटाला नहीं बल्कि ये गृह मंत्री घोटाला है, जिसकी जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए, बीएसएफ की मौजूदगी में गाय की तस्करी कैसे हो सकती है? गौ तस्करी का पैसा सीधा गया अमित शाह के पास’