डिप्टी सीएम के जाते ही लड़ पड़े भाजपा नेता, जमकर चले घूंसे-लात, एक ने मरोड़ा हाथ तो दूसरे ने मारी लात: उत्तरप्रदेश के जौनपुर के मां दुर्गा जी विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर उद्घाटन करने के लिए पधारे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कार्यक्रम से जाते ही जोरदार भिड़ पड़े दो भाजपा नेता, किसी बात को लेकर के भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह उर्फ डीके व भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह विद्यार्थी के बीच हो गई कहासुनी, देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर चलने लगे लात-घूंसे, इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग भी पहुंच गए मौके पर और करने लगे लड़ाई, इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने हालात को संभालते हुए तुरंत दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को कराया शांत, इस दौरान दोनों पक्ष लोग एक दूसरे को देख लेने की देते रहे धमकी, इसमें डीके सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह किया जा रहा है परेशान, इस बीच कार्यक्रम स्थल पर मौजूद किसी शख्स ने दोनों की मारपीट का वीडियो बनाया और कर दिया वायरल, सोशल मीडिया पर अब लोग ले रहे मजे

बीजेपी नेताओं के बीच जमकर हुई जूतम-पैजार
बीजेपी नेताओं के बीच जमकर हुई जूतम-पैजार
Google search engine