Politalks.News/Gujarat. साल 2022 के अंत में होने वाले हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. दिल्ली के बाद पंजाब में अपना परचम लहराने के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें इन दोनों राज्यों पर है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी पर एक के बाद एक लग रहे आरोपों के बीच पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक गुजरात दौरे पर हैं. यही नहीं दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में हुए घोटाले में कथित आरोप दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. ये दोनों चुनाव आप के लिए इसलिए भी अहम है क्यों कि अगर यहाँ उन्हें जीत हासिल होती है तो आप पार्टी को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. इसी कड़ी में आज आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के द्वारका में किसान सम्मलेन में शिरकत की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 24 घंटे फ्री बिजली देना एक जादू है. पूरी दुनिया में ये कोई नहीं कर पाया. ये जादू सिर्फ मेरे पास है, ऊपरवाले ने ये विद्या सिर्फ मुझे दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल शुक्रवार से अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात के द्वारका पहुंचे. शुक्रवार को द्वारका में किसान सम्मलेन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर तो जमकर निशाना साधा ही, साथ में प्रदेश के युवाओं को रोजगार तो किसानों को MSP की गारंटी दी. अरविंद केजरीवाल ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आज हम द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण और भगवान बलराम जी की धरती से किसानों को गारंटी देंगे. बीजेपी और कांग्रेस ने 27 साल में गुजरात का बेड़ा गर्क़ कर दिया. भगवान श्री कृष्ण अपना सुदर्शन चक्र चला दिसंबर में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और हम उसे ठीक करेंगे. मुझे राजनीति करनी नहीं आती. मुझे भारत को दुनिया का No 1 देश बनाना है, लेकिन ये भाषणबाज़ी से नहीं होगा. देश में स्कूल ठीक करने पड़ेंगे, अस्पताल बनाने पड़ेंगे, रोज़गार देना पड़ेगा, अच्छी सड़कें बनानी पड़ेंगी, किसानों को समृद्ध बनाना पड़ेगा.’
यह भी पढ़े: 8 साल के शासनकाल के बाद लोगों को पीएम मोदी दिखाई देते हैं मसीहा- केंद्रीय मंत्री का महिमामंडन
गुजरात के किसानों के लिए गारंटी कि घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘किसानों के लिए फसलों पर MSP सुनिश्चित की जायेगी. यही नहीं किसानों को प्रतिदिन खेती के लिए 12 घंटे बिजली दी जायेगी, भूमि सर्वेक्षण निरस्त कर किसानों के सहयोग से नया सर्वे कराया जाएगा, नर्मदा के जलग्रहण क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराया जाएगा, इसके साथ ही किसानों का सारा कर्ज माफ किया जाएगा, किसानों की फसल खराब होने पर 20 हजार वस्तु प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि का भी भुगतान किया जाएगा.’
केजरीवाल ने आगे कहा कि, ’24 घंटे फ्री बिजली देना एक जादू है. पूरी दुनिया में ये कोई नहीं कर पाया. ये जादू सिर्फ मेरे पास है, ऊपरवाले ने ये विद्या सिर्फ मुझे दी है. अब आप पूछेंगे कि ये विद्या क्या है? इसके लिए मैं कहूंगा कि हमारी नियत अच्छी है. हम ईमानदार लोग है. हम बिजली कम्पनियों से पैसे नहीं खाते, हम जनता के हक में काम करते हैं. दूसरे लोग डोनेशन लेते हैं. गुजरात में भी बिजली सस्ती हो सकती है. बिजली 24 घंटे मिल सकती है. बस आपको राजनीति बदलनी है.’
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा खाद्य प्रदार्थों पर लगाए गए GST को लेकर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘इन्होंने खाने-पीने की चीज़ों पर टैक्स लगाया. इन्होंने गरबा पर टैक्स लगा दिया. इसलिए महंगाई हो रही है. कभी सोचा- अरबों-खरबों का टैक्स का पैसा कहां जा रहा है? इन्होंने उस पैसे से अपने अरबपति दोस्तों के लाखों करोड़ के क़र्ज़े माफ़ कर दिये. ‘दही’ पर टैक्स लगा कर एक दोस्त का 5 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ माफ़ कर देते हैं तो ‘शहद’ पर टैक्स लगा कर दूसरे दोस्त का 10 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ माफ़ कर देते हैं. लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क़र्ज़ किसानों के माफ़ होने चाहिए या अरबपति दोस्तों के?’
केजरीवाल ने कहा कि, ‘इनके अरबपति दोस्तों ने बैंको से कर्ज़ लिए. उनकी नीयत पलटी और सरकार से बात करके कर्ज़ माफ़ करा लिए. एक ने 8000 करोड़ रूपये का कर्ज़ लिया, उससे 300 करोड़ लेकर के उसे लेकर छोड़ दिया, बाक़ी माफ़. दूसरे ने 5600 करोड़ रूपये का कर्ज़ लिया, उससे 40 करोड़ लेकर छोड़ दिया बाकी सब माफ़, लेकिन क्यों?’
यह भी पढ़े: पद का दुरूपयोग कर LG ने बेटी को दिलाया 80 करोड़ का ठेका, अब BJP खामोश?- आप का बड़ा आरोप
विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘आज तेल के दाम क्यों बढ़ रहे हैं क्योंकि MP में इन्होंने MLA ख़रीद कर सरकार बनाई. महाराष्ट्र में पैसा फेंक कर सरकार बनाई और दिल्ली के लिए इन्होने 6300 करोड़ रूपये रख रखे हैं. तेल पर टैक्स बढ़ाकर, महंगाई बढ़ाकर ये लोग विधायक ख़रीद रहे हैं और कहते हैं कि हम महंगाई कम करेंगे.’ ED CBI का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘इनके पास पुलिस, सीबीआई-ED की ताक़त है तो हमारे पास भगवान कृष्ण हैं. 10 साल में हमारी 2 राज्यों में सरकार हैं और गुजरात में बनने जा रही है. मुझ पर 18 लाख बच्चों के माता-पिता का आशीर्वाद है जिनके बच्चे दिल्ली की सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं.’
वहीं युवाओं को को रोजगार देने का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘सरकार बनने पर हम राज्य में 10 लाख सरकारी नौकरी तैयार करेंगे. 10 लाख से एक नौकरी भी कम तैयार नहीं करेंगे. यहां पेपर्स लीक हो जाते हैं तो इसके बाद एग्जाम ही नहीं होते. सरकार बनने के बाद सरकारी पदों पर पेपर्स करवाकर सारे सरकारी पदों को भरेंगे और पेपर्स लीक की जांच कराएंगे. 2015 के बाद के सभी लीक पेपर्स की जांच करवाकर 10 सालों के लिए जेल भेजेंगे. पेपर लीक मामले में कोई कितना भी बड़ा नेता होगा तो उसको बख्शा नहीं जाएगा.’