Politalks.News/GajendraSinghShekhawat. 17 सितम्बर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. ऐसे में बीजेपी नेता लगातार पुरे देश में मोदी@20 सपने हुए साकार में निहित प्रबुद्धजनों के विचारों के साथ पीएम मोदी की जय जयकार करने में जुटे हैं. यही नहीं राजस्थान के एक सांसद और केंद्रीय मंत्री ने तो पीएम मोदी को दलितों का मसीहा ही बता दिया. गुरूवार को जोधपुर सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चित्तौड़गढ़ में मोदी @20 सपने हुए साकार में निहित प्रबुद्धजनों के विचारों के साथ अपने हिसाब से सबके मन की बात भी बताई. इस दौरान सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. शेखावत ने आगे कहा कि, ‘मोदी के 8 साल के शासनकाल में जिन लोगों के जीवन में परिवर्तन हुआ है उन्हें मोदी एक मसीहा के रूप में दिखाई देते हैं. दलित समाज के लोगों ने पीएम मोदी को देव पुरुष के रूप में देखना प्रारंभ कर दिया है.’
आपको बता दें आने वाली 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 72 साल के हो जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन के इस मौके को खास रूप में मनाने में जुट गई है. गुरूवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की. चित्तौड़गढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं के संबोधन के बाद मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी सरकार की योजनाओं को सबके सामने रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीब और दलित वर्ग के लिए देवता के समान बताया.
यह भी पढ़े: प्रदेश में क्राइम है कम, अधिकांशतः जान पहचान वाले और रिलेटिव करते हैं रेप- CM गहलोत का बड़ा बयान
शेखावत ने कहा कि, ‘मेरा मानना है कि सम्मेलन में मौजूद आदिवासी वर्ग से आने वाले अनुसूचित जनजातीय या दलित समाज के लोगों को मोदी को सम्मान दिलाने वाले देव पुरुष के रूप में देखना प्रारंभ किया होगा. विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री मोदी वैज्ञानिक के रूप में अधिक नजर आते हैं. युवाओं को स्टार्ट अप का मार्गदर्शक तो जिन लोगों को बिजली पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई, उनके लिए मोदी एक साथी हैं. कुल मिलाकर जिस व्यक्ति ने मोदी को जिस रूप में देखा उसे वैसे ही नजर आते हैं. केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आया है.’
इससे पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने झुंझनू में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी पुस्तक ‘मोदी@20’ की तुलना श्रीमद्भागवत गीता से की थी. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा था कि, ‘आज देश के समावेशी विकास के लिए पीएम ने जिस लक्ष्य के साथ काम किया है, उसका प्रभाव दिखाई दे रहा है. इसे दुनिया का कोई मैनेजमेंट स्कूल की किताब के ज्ञान व अनुभव के आधार पर संकलित कर सिखा नहीं सकता. हम लोग मोदी युग में जी रहे हैं. पीएम मोदी के जीवन पर लिखी गई पुस्तक ‘मोदी@20′ श्रीमद्भागवत गीता के समान ही होगी. यह किताब आगामी दिनों में राष्ट्र निर्माण में गीता के दिव्य उपदेश की तरह ही पवित्र और उपदेश देने वाली होगी.’ हालांकि गजेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान पर कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा था.
यह भी पढ़े: ममता ने की RSS की तारीफ तो भड़की BJP, कांग्रेस-AIMIM-CPI और संघ ने साधा जोरदार निशाना
केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘यह वाकई में शर्मनाक है. इतनी चापलूसी करनी है तो नरेंद्र मोदी को श्रीकृष्ण ही बता देना चाहिए. सत्ता के लालच में शर्म बेचने वालों, सनातन संस्कृति के पवित्र ग्रंथ और श्रीमद्भागवत गीता का अपमान करके धर्म के मार्ग को कुंठित मत करो.