मैं दल बदल से परेशान नहीं, रोग से पीड़ित पत्तियों को तोड़कर फेंकने की है जरूरत- शिंदे पर ठाकरे’वार’: महाराष्ट्र की सियासत में जारी सत्ता का संग्राम नहीं ले रहा ख़त्म होने का नाम, अपनी सरकार पर मंडराते राजनीतिक संकट से लड़ने के प्रति दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए साधा एकनाथ शिंदे पर निशाना, पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बोले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे- ‘मैं विधायकों द्वारा दलबदल से चिंतित नहीं हूं क्योंकि मैं उन्हें एक पेड़ के रोग पीड़ित फल-फूल मानता हूं, आप पेड़ के फल-फूल लेते हैं लेकिन जब तक जड़ें (पदाधिकारी और कार्यकर्ता) मजबूत हैं, तब तक मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये जड़ें कभी नहीं उखड़ सकतीं, हर मौसम में नए पत्ते आते और फूल खिलते हैं, लेकिन रोग से पीड़ित पत्तियों की तोड़कर फेंकने की जरूरत है, वर्तमान स्थिति पर इसी संदर्भ में करें विचार, आप को देखना चाहिए कि क्या आप अपना अस्तित्व बचा सकते हैं, कोई भी ठाकरे को शिवसेना से अलग नहीं कर सकता’

शिंदे पर ठाकरे'वार'
शिंदे पर ठाकरे'वार'
Google search engine