द्रौपदी अगर राष्ट्रपति है तो फिर कौरव और पांडव कौन? रामगोपाल वर्मा के ट्वीट पर भड़की बीजेपी, दर्ज कराई शिकायत: अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले रामगोपाल वर्मा ने दिया एक और विवादित बयान, इस बार वर्मा ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर किया विवादित ट्वीट, वर्मा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी की तुलना महाभारत से की, रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा– ‘द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि कौरव कौन हैं? वर्मा के इस ट्वीट के बाद भड़की बीजेपी, भाजपा के वरिष्ठ नेता जी नारायण रेड्डी ने वर्मा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, शिकायत दर्ज होने पर वर्मा ने दी सफाई, ट्वीट कर लिखा– ‘यह सिर्फ एक गंभीर विडंबना के तौर पर कहा गया था और किसी अन्य को तकलीफ पहुंचाने का नहीं था मेरा इरादा, महाभारत में द्रौपदी मेरा पसंदीदा चरित्र है, लेकिन चूंकि नाम इतना दुर्लभ है, इसलिए मुझे संबंधित पात्रों और इससे जुड़ी अभिव्यक्ति याद आई, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था मेरा कोई मकसद’

images (10)
images (10)
Google search engine

Leave a Reply