‘मैं ही दिल्ली हूं’- अजय माकन बोले दिल्ली में निर्णयों के सवाल पर, अब सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर: पीसीसी में पार्टी पदाधिकारियों से संवाद के बाद मीडिया से रूबरू हुए अजय माकन, माकन से पत्रकारों ने पूछा सवाल, दिल्ली में कब लिए जाएंगे निर्णय, इस पर माकन ने कहा- ‘मैं ही दिल्ली हूं’, अब माकन के बयान के निकाले जा रहे हैं कई मायने, वहीं पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत को लेकर बोले माकन- पार्टी पदाधिकारियों से किया गया संवाद, कैसे 2023 में बने सरकार इस बात को लेकर हुआ मंथन, सत्ता और संगठन में कैसे हो समन्वय इस पर हुआ मंथन, ताकि फिर से रिपीट की जा सके राजस्थान में कांग्रेस की सरकार