RAS इंटरव्यू मामले में माकन का बयान- ‘पूरी पार्टी खड़ी है डोटासरा के साथ, निगम मामले में हो संघ प्रचारक निंबाराम की गिरफ्तारी’ : प्रदेश प्रभारी अजय माकन का पार्टी पदाधिकारियों से संवाद पूरा, पीसीसी में पदाधिकारियों से संवाद के बाद माकन का बड़ा बयान- ‘पीसीसी चीफ डोटासरा के साथ खड़ी है पूरी पार्टी, डोटासरा पर लगाए जा रहे हैं अनर्गल आरोप’, अजय माकन ने बताया कि पीसीसी कार्यकारिणी में रखा गया प्रस्ताव, रामलाल जाट ने रखा प्रस्ताव, RSS प्रचारक निंबाराम को जल्द से जल्द किया जाए गिरफ्तार, ताकि मामले का हो सकते खुलासा’, सफाई कंपनी बीवीजी कंपनी और निगम की डील में 20 करोड़ के कमीशन के मामले ACB ने की थी कार्रवाई, मामले में संघ प्रचारक निंबाराम का नाम आया था सामने, इससे पहले डोटासरा भी कह चुके हैं मामले में जल्द हो कार्रवाई, वहीं RAS इंटरव्यू में अपने परिवार को अपने पद का दुरुपयोग कर लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है पीसीसी चीफ डोटासरा पर, इस मामले को लेकर डोटासरा पर हमलावर है बीजेपी, वहीं अजमेर कोर्ट ने भी पुलिस से मामले में 31 तक जवाब है मांगा

'पूरी पार्टी खड़ी है डोटासरा के साथ, निगम मामले में हो संघ प्रचारक निंबाराम की गिरफ्तारी
'पूरी पार्टी खड़ी है डोटासरा के साथ, निगम मामले में हो संघ प्रचारक निंबाराम की गिरफ्तारी
Google search engine