‘रायशुमारी’ से गद्गद् माकन बोले- ‘मंत्रियों ने आगे आकर कहा संगठन के लिए करना है काम, गहलोत सरकार का काम जोरदार’: ‘रायशुमारी’ पूरी करने के बाद कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का बड़ा बयान- ‘विधायकों और पदाधिकारियों से बात कर मिली दोहरी खुशी, मुझे खुशी है हर विधायक ने कही ये बात, गहलोत सरकार के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास के कार्य, हर क्षेत्र में हुए हैं जोरदार काम, हमारे गहलोत साहब की सरकार से लगभग सभी विधायक हैं संतुष्ट, विधायकों के बाद कार्यकारिणी के लोगों ने भी दोहराई यही बात’, माकन ने कहा अब कांग्रेस कार्यकारिणी ने किया है तय गहलोत सरकार के कामों को पहुंचाया जाए जन-जन तक, वहीं माकन ने कहा- कई मंत्रियों ने जताई है इच्छा, मंत्री पद छोड़ संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने को तैयार हैं कई मंत्री, ये सुखद है की यहां लोग संगठन के लिए काम करने के लिए हैं तैयार, सभी ने दोहराया का इस बार फिर से बनानी है राजस्थान में कांग्रेस की सरकार, अजय माकन खुद भी एक बार केन्द्रीय मंत्री का पद छोड़ पार्टी में बने थे जनरल सैक्रेट्री, अब माकन के मंत्रियों पर दिए बयान के बाद ये तय माना जा रहा है कि मंत्रियों की होनी है छुट्टी, मंत्रियों मंत्रिमंडल से हटाकर पार्टी में दी जा सकती है अहम जिम्मेदारियां

रायशुमारी पूरी कर बोले माकन-'गहलोत सरकार से संतुष्ट हैं विधायक, मंत्री करना चाहते हैं संगठन में काम'
रायशुमारी पूरी कर बोले माकन-'गहलोत सरकार से संतुष्ट हैं विधायक, मंत्री करना चाहते हैं संगठन में काम'
Google search engine