पायलट की राजस्थान की भूमिका पर बोले माकन- ‘किसी को नहीं हो कोई शक या संशय, आलाकमान का फैसला होगा सभी को मंजूर’: ‘रायशुमारी’ पूरी करने के बाद प्रदेश प्रभारी अजय मानक का बयान- ‘किसी को लेकर नहीं है कोई शक या संशय, सभी ने कह दिया है कि जो आलाकमान फैसला करेगा मंजूर होगा, सचिन पायलट ने भी कहा है यहीं की आलाकमान का फैसला मानेंगे’, पायलट की राजस्थान की भूमिका पर बोल रहे थे माकन, बोले- ‘आलाकमान जो भी भूमिका तय करेगा वो सचिन पायलट को भी होगी मंजूर’, वहीं राजनीतिक नियुक्तियों, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों पर बोले माकन- ‘रायशुमारी में भी सभी से ली गई है राय, पार्टी में भी निरंतर चल रही है चर्चा, और जल्द ही अच्छे लोगों की कर दी जाएगी नियुक्ति’

क्या होगी राजस्थान में पायलट की भूमिका, ये बोले माकन
क्या होगी राजस्थान में पायलट की भूमिका, ये बोले माकन
Google search engine