पायलट की करते करते कितनी बार करोगे जनता की रगड़ाई, बयानवीर नहीं कर्मवीर बनो मुख्यमंत्री जी- राठौड़: प्रदेश की सियासत में फिर उठी ‘रगड़ाई’ की गूंज, खास तौर पर सचिन पायलट के लिए सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्रयोग किए जाने वाले ‘रगड़ाई’ शब्द को लेकर बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी, पायलट साहब की रगड़ाई करते-करते कितनी बार करोगे राजस्थान की जनता की रगड़ाई? वो तो नादान सही, पर आप तो हो अनुभवी, आपके अनुभव का राजस्थान की जनता को कब मिलेगा लाभ? आप MSP पर क्यों नहीं कर रहे हो बाजरा खरीद? बयानवीर नहीं, कर्मवीर बनो,’ राठौड़ ने आगे फिर लिखा- मुख्यमंत्री जी निकम्मा, निर्लज्ज, नालायक और रगड़ाई जैसे निकृष्ट एवं स्तरहीन शब्दों का तीर चलाकर अपने खुद के दल के प्रतिद्वंद्वी पर आप कर चुके हैं दर्जनों बार वार, लेकिन अब तो कर रहे हो अमर्यादित बयान देने की पराकाष्ठा को पार, मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे सीएम गहलोत की अपनी ही पार्टी के नेता के विरुद्ध इस प्रकार की बयानबाजी है राजनीतिक संस्कृति की मर्यादा के विपरीत एवं घोर निंदनीय