गुजरात और हिमाचल के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी ‘आप’, पार्टी ने किया एलान: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, साल के अंत में होने वाले गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी आम आदमी पार्टी, सोमवार को आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान करते हुए कहा- ‘जम्मू-कश्मीर में अगला विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी आप, इसके लिए पार्टी 1 नवंबर से शुरू करेगी अपना चुनाव अभियान,’ सोमवार को पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए समन्वय समिति के अध्यक्ष के रूप में की है पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह के नाम की घोषणा, आम आदमी पार्टी ने इससे पहले ही जिला और ब्लॉक स्तर की इकाइयों की की थी घोषणा, जम्मू-कश्मीर में संगठन के काम की अध्यक्षता करेंगे केंद्र शासित प्रदेश के प्रभारी, राजनीतिक रणनीति और नीति समिति का नेतृत्व नासिर अली कोचक करेंगे, तो वहीं जम्मू-कश्मीर घोषणा पत्र मसौदा समिति के अध्यक्ष एस दीप सिंह होंगे, मिली जानकारी के अनुसार, सभी नवनियुक्त अध्यक्षों का शपथ समारोह जम्मू में 28 अक्टूबर को और कश्मीर में 29 अक्टूबर को होगा

आम आदमी पार्टी का बड़ा प्लान
आम आदमी पार्टी का बड़ा प्लान

Leave a Reply