हरिद्वार पहुंच नम आंखों के साथ अखिलेश यादव ने नेताजी की अश्थियों को किया गंगा जी में विसर्जित: समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे नेताजी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा में हुई विसर्जित, अखिलेश यादव ने सोमवार को हरिद्वार पहुंच पूरे विधि विधान से कर्मकांड के बाद गंगा घाट पर नेताजी की अस्थियों को गंगा जी में किया विसर्जित, सोमवार सुबह सैफई की कोठी से अखिलेश अस्थि कलश लिए हरिद्वार के लिए निकले तो उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव और पत्‍नी डिंपल यादव सहित पूरा कुनबा था मौजूद, घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच दोपहर 2:10 बजे अखिलेश यादव ने अपने पिता और भारतीय राजनीति में धरतीपुत्र के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा की गोद में कर दीं विसर्जित, कर्मकांड के दौरान कई बार अखिलेश की आंखें हुई नम, अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के बाद अखिलेश यादव नदी से निकलकर वापस घाट पर लौटे और एक बार फिर उन्‍होंने अस्थि विसर्जन के बाकी कर्मकांड किए, इस दौरान गंगा घाट पर मुलायम सिंह अमर रहे के नारे लगे गूंजने

गंगा की गोद में मुलायम
गंगा की गोद में मुलायम

Leave a Reply