वसुंधरा राजे के साथ बीजेपी कर रही है अन्याय, इसकी पूरी रिपोर्ट है मेरे पास- सीएम गहलोत ने खोली पोल: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, सोमवार को PCC में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम गहलोत ने अपने बयान के साथ ही बीजेपी में चल रही गुटबाजी को दे दी नई हवा, सीएम गहलोत से जब पत्रकारों ने सवाल पुछा कि इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश सरकार पर हैं हमलावर, तो इसके जवाब में सीएम गहलोत ने कहा- राजस्थान में भाजपा बंटी हुई है कई गुटों में, इसकी पूरी रिपोर्ट है मेरे पास, वसुंधरा राजे की बीजेपी में लगातार हो रही है अनदेखी, बीजेपी उनके साथ कर रही है अन्याय, इसलिए राजे सरकार के खिलाफ कर रही है बयानबाजी, बीजेपी नेता वसुंधरा राजे से बनाए रखे हुए हैं दूरी,’ हाल ही में मैडम राजे ने राजस्थान कांग्रेस में मचे सियासी घमासान और बेमौसम बारिश के बाद हुए फसल खराबे को लेकर सूबे की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर साधा था निशाना

1666057060368
1666057060368

Leave a Reply