ऐतिहासिक किसान महापंचायत आज मुजफ्फरनगर में, देशभर के किसानों के बीच टिकैत पर रहेंगी निगाहें: मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर किसान महापंचायत का आयोजन आज, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में बुलाई गई है किसान महापंचायत, किसान नेताओं का दावा- मुजफ्फरनगर में होने वाली यह किसान महापंचायत देश के इतिहास की होने वाली है सबसे बड़ी पंचायत, किसान महापंचायत में लाखों की संख्या में देश के हर राज्य का होगा प्रतिनिधित्व, यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु, केरल से भी किसानों के जत्थे पहुंच रहे हैं महापंचायत में, कर्नाटक राज्य रैयत संघ की अध्यक्ष और बड़े कृषि वैज्ञानिक रहे डाॅ. नजूड़ा स्वामी की बेटी समेत काफी किसान पहुंच गए हैं मुजफ्फरनगर, गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी आज अपने जत्थे के साथ पहुंचेंगे मुजफ्फरनगर, पंचायत में शामिल होने जा रहे राकेश टिकैत नहीं जाएंगे अपने घर, राकेश टिकैत ने ले रखा है “बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं” का संकल्प, वह आंदोलन शुरू होने के बाद से अब तक नहीं गए हैं मुजफ्फरनगर की सीमा में

rakesh teiket
rakesh teiket
Google search engine