एक दिन के लिए जयपुर आए AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी का गुप्त दौरा बना सियासी चर्चा का विषय: एआईएमआईएम पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुदीन औवेसी शनिवार को एक दिन की निजी यात्रा पर आए जयपुर, ओवैसी के इस गुपचुप जयपुर दौरे से गरमाई प्रदेश की सियासत, लगाए जा रहे सियासी कयास, 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से 2 साल पहले से अन्य राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों ने शुरू किया नब्ज टटोलना, सूत्रों के अनुसार प्रदेश के आदिवासी जिलों से आए एक प्रतिनिधिमंडल और नगौर के मकराना से आए कुछ नेताओं ने की औवेसी से मुलाकात, इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर हुई सभी के बीच चर्चा, ओवैसी के साथ आए डेलीगेशन के साथ आए अन्य लोग हो गए थे अजमेर के लिए रवाना, जबकि औवेसी अपने निजी कार्य से रुक गए थे जयपुर ही, शनिवार शाम असदुद्दीन औवेसी हुए जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना