अलगाववादी नेता गिलानी के मृत शरीर को लपेटा गया पाकिस्तानी झंडे में, पाक में रहा एक दिन का शोक: कट्टरपंथी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद उसके शव को लपेटा गया था पाकिस्तानी झंडे में, मामले के तूल पकड़ने के बाद गिलानी के स्वजन व अन्य के खिलाफ पुलिस ने किया है मामला दर्ज लेकिन नहीं हुई अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी, 92 वर्षीय कट्टरपंथी गिलानी का लंबी बीमारी के बाद गत बुधवार रात हुआ था निधन, श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित अपने आवास पर गिलानी ने ली थी अंतिम सांस, जिसके बाद पाकिस्तान में किया गया एक दिन का शोक घोषित और देश का झंडा भी झुका रहा, आधा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट कर गिलानी की मौत पर जताया था दुख, गुरुवार तड़के गिलानी के शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटने के बाद उसके घर के पास स्थित एक कब्रिस्तान में दिया गया था दफना, अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई का है सबको इंतजार