हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 86 की उम्र में पास की 10वीं, इंग्लिश में मिले 88 नंबर: इंसान अगर कुछ करने की ठान ले तो फिर उम्र आड़े नहीं आती, ऐसा ही कुछ करके दिखाया के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने, 86 वर्ष की उम्र में ओमप्रकाश चौटाला ने की 10वीं की कक्षा उतीर्ण, पिछली बार अंग्रेजी विषय मे सप्लीमेंट्री आई थी चौटाला की, 86 वर्षीय चौटाला ने गत 18 अगस्त को दी थी अंग्रेजी विषय की परीक्षा, इसका परिणाम शनिवार को हुआ घोषित, जिसमें चौटाला ने 88 प्रतिशत अंक किए हैं प्राप्त, अंग्रेजी के पेपर में पास होने के साथ ही अब 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं चौटाला, 10वीं ओपन की परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने चौटाला को फोन कर उनके 10वीं के परिणाम की दी सूचना, सिंह ने बताया- चौटाला का 10वीं का अंग्रेजी विषय का परिणाम न आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम भी रोक रखा है चौटाला का, पूर्व मुख्यमंत्री को अब एक प्रार्थना पत्र देना होगा बोर्ड को, जिसमें उनका 10वीं का परिणाम घोषित करने का होगा उल्लेख, ऐसे में अब उनका 12वीं का लंबित परिणाम भी किया जाए घोषित

pic
pic

Leave a Reply