जिला प्रमुख-प्रधान के नामों की आज होगी घोषणा, जोधपुर में मुन्नी देवी-लीला मदेरणा के बीच फंसा पेंच: प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और सिरोही जिले में नतीजे आने के बाद जिला प्रमुख और प्रधान के नामों पर मंथन जारी, जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव 6 सितंबर और उप प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव होगा 7 सितंबर को, दोनों दलों के विजयी उम्मीदवार हैं अभी बाडाबंदी में, आज तय होगा कि कौन बनेगा जिला प्रमुख, इसी बीच सीएम गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर में जिला प्रमुख के नाम पर फंसा पेंच, जिला परिषद में पूर्ण बहुमत के बावजूद अभी तक यह तय नहीं है कि जिला प्रमुख कांग्रेस का ही बनेगा, कांग्रेस का जिला प्रमुख चुना जाना प्रत्याशी पर करेगा निर्भर, जिला प्रमुख पद की प्रमुख दावेदार लीला मदेरणा और मुन्नीदेवी गोदारा दोनों हुईं हैं विजयी, लीला मदेरणा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे परसराम मदेरणा की हैं पुत्रवधु, उनकी पुत्री दिव्या वर्तमान में ओसिया से हैं विधायक, जबकि मुन्नीदेवी गोदारा पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की पुत्री हैं, जिला प्रमुख के लिए पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा और बद्रीराम जाखड़ की बेटी मुन्नी गोदारा दोनों अड़े, दोनों के पास खुद समेत चार-चार सदस्यों का है समर्थन, इन दोनों में से किसी एक को प्रत्याशी बनाए तो दूसरे पक्ष की क्रास वोटिंग का खतरा मंडराना है तय, इसी बीच किसी नए प्रत्याशी की संभावना भी तलाशी जा रही है, लेकिन शर्त यह है कि वह दोनों को मान्य हो, अब सभी के निगाहें मुख्यमंत्री गहलोत के फैसले पर है टिकी