किसान आंदोलन को मिला वरुण गांधी का साथ, महापंचायत का वीडियो ट्वीट कर कहा- वे हमारा ही खून: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जीआईसी मैदान में हुई किसान महापंचायत के बीच प्रदर्शनकारी किसानों को मिला वरुण गांधी का साथ, भारतीय जनता पार्टी से पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने की किसानों का दर्द समझने की बात, वरुण गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा- मुजफ्फरनगर में प्रदर्शन के लिए आज जो लाखों किसान जुटे हैं वो हमारा ही खून हैं, हमें उनके साथ फिर से सम्मानजनक तरीके से जुड़ने की है जरूरत, उनका दर्द समझें, उनका नजरिया देखें और जमीन तक पहुंचने के लिए उनके साथ काम करें,’ यही नहीं वरुण गांधी ने इसके साथ किसान महापंचायत का एक वीडियो भी किया है ट्वीट

download 2021 09 05t150153.650
download 2021 09 05t150153.650

Leave a Reply