Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरहिम्मत सिंह गुर्जर ने सीएम गहलोत का जताया आभार व विजय बैंसला...

हिम्मत सिंह गुर्जर ने सीएम गहलोत का जताया आभार व विजय बैंसला को बताया नौसिखिया नेता!

Google search engineGoogle search engine

Politalks.News/Rajasthan/Himmat Singh Gurjar. गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने सीएम गहलोत का जताया आभार और बिना नाम लिए विजय बैंसला को बताया नौसिखिया नेता! दरअसल, राज्य सरकार व 41 गुर्जर प्रतिनिधियों के साथ हुए 31/10/20 समझौते के बिन्दु संख्या 03 की पालना में #SBC के 1252 कर्मियों का वेतन नियमितकरण करना था. आज शिक्षा विभाग ने अपने विभाग के कर्मियों का आदेश जारी कर वेतन नियमितकरण कर दिया है. इसके बाद गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए पहले ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया, कहा- सब कमेटी मंत्रीगण व माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार, 1252 कर्मियों के वेतन नियमितिकरण के साथ-साथ सभी परिलाभ भी होगा देय होगा.’

इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में हिम्मत सिंह गुर्जर ने बिना नाम लिए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र और इस बार के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विजय बैंसला पर साधा ज़ोरदार निशाना, कहा- ‘नौसिखिया नेता ने भ्रांति पैदा कि थी इन कर्मियों को अन्य वर्ग के कर्मियों की तरह परिलाभ नहीं दिया जायेगा. इस पर गुर्जर समाज के युवाओं को बरगलाने की नाकाम कोशिश की थी. अब शिक्षा विभाग का ये आदेश उनके मुँह पर है तमाचा, लेकिन अब गुर्जर समाज समझ गया है,’

अपने तीसरे ट्वीट में हिम्मत सिंह गुर्जर ने समाज के युवाओं से किया वादा करते हुए कहा- सरकार व 41 गुर्जर प्रतिनिधियों के साथ हुए 31/10/20 समझौते के बिन्दुवार पालना सुनिश्चित होगी ये मैं #MBC के युवाओं से करता हूं वादा, समझौते के बिन्दु संख्या 12 व 14 की पालनार्थ मा0 सीएम अशोक गहलोत जी, सब कमेटी सदस्य रघु शर्मा जी और अशोक चांदना जी से जल्द की जाएगी मुलाक़ात.’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img