हरियाणा और केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई पर भड़के सचिन पायलट: पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को हरियाणा सरकार रोक रही है बलपूर्वक, किसानों पर लाठीचार्ज और छोड़े जा रहे आंसू गैस के गोले, इस पर नाराज सचिन पायलट ने किया ट्वीट, कहा- अन्नदाताओं के अधिकार की आवाज़ को बलपूर्वक दमन करने की चेष्टा भाजपा की कृषि विरोधी एवं तानाशाही विचारधारा का देती है परिचय, लाठियां और आंसू गैस के गोलों से नहीं तोड़ सकते किसानों के मनोबल को, किसानों पर इस बल प्रयोग की जितनी निंदा की जाये वो है कम

Img 20201126 Wa0147
Img 20201126 Wa0147
Google search engine