महामंथन के बाद हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर लगी मुहर, कल 12 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ: कई दिनों तक चले महामंथन के बाद आखिर असम के मुख्यमंत्री के लिए हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर लगी मुहर, असम बीजेपी के विधायक दल ने बिस्वा को चुना अपना नेता, इससे पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को ही राज्यपाल जगदीश मुखी को सौंपा था अपना इस्तीफा, दिल्ली में हुई बैठक के बाद से ही लगाए जा रहे थे कयास, असम की कमान हिमंत बिस्वा सरमा को सौंपे जाने के कयास, तो वहीं सोनोवाल को वापस बुलाया जा सकता है दिल्ली, हाल ही में दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसको लेकर बुलाई तहजीबविधायक दल की बैठक, वहीं शनिवार को जेपी नड्डा के आवास पर दोनों नेताओं के साथ अमित शाह की मौजूदगी में हुआ था विचार विमर्श, उसके बाद ही लग गई थी हिमंत बिस्वा सरमा के नाम पर मुहर, 126 विधानसभा सीटों वाले असम में बीजेपी ने 60 सीटों पर की है जीत दर्ज, वहीं भाजपा के साथ गठबंधन वाली पार्टी असम गण परिषद ने 9 सीटें और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने जीती हैं 6 सीटें
RELATED ARTICLES