कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए आज से होने वाले फिजिकल टेस्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, फिर अटकी भर्ती: राजस्थान में एक बार फिर अटक गई कांस्टेबल भर्ती 2019, हाईकोर्ट ने फिजिकल टेस्ट में पदों के अनुरूप 5 गुणा अभ्यर्थी नहीं बुलाने पर लगाई रोक, आज से शुरू होने वाले फिजिकल टेस्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक, दिनेश जाखड़ व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसपी शर्मा की अदालत ने लगाई यह रोक, याचिकाकर्ताओं की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जिलेवार परिणाम किये गए हैं जारी, कई जिलों में विज्ञप्ति के अनुसार पदवार, वर्गवार, महिला, पुरुष रिक्तियों के पांच गुणा अभ्यर्थियों को नहीं किया गया है पास, ऐसा करके विभाग ने की है रॉस्टर प्रणाली की अव्हेलना

rajasthan high court minjpg1
rajasthan high court minjpg1
Google search engine