CM उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, 11 मार्च को ली थी कोरोना की पहली डोज: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य के बाद अब उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे भी हुईं कोविड-19 से संक्रमित, जबकि उद्धव और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को मुंबई के जेजे अस्पताल में ली थी कोरोना टीके की पहली खुराक, मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ‘वर्षा’ में आइसोलेशन पर रखा गया है रश्मि ठाकरे को, पर्यटन मंत्री और उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे दो दिन पहले ही जांच में पाए गए थे कोरोना संक्रमित, इसके बाद आदित्य ठाकरे के संपर्क में आए सभी लोगों का किया गया था कोरोना टेस्ट, सोमवार को आई रिपोर्ट में उनकी मां रश्मि ठाकरे भी पाई गईं कोरोना पॉजिटिव, जबकि 11 मार्च को ही सीएम उद्धव ठाकरे ने पत्नी और मां के साथ जेजे अस्पताल में जाकर कोरोना लगवाया था वैक्सीन का पहला टीका

pjimage 2021 03 23t231318.858
pjimage 2021 03 23t231318.858

Leave a Reply