सीएम गहलोत और पायलट को आलाकमान ने किया दिल्ली तलब, माकन और खडगे को भी लौटने के निर्देश: राजस्थान की सियासत में जारी घमासान पर बड़ा सियासी अपडेट, गहलोत समर्थक लगभग 90 विधायकों की खुली बगावत के बाद आलाकमान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को किया दिल्ली तलब, वहीं विधायक दल की बैठक के लिए जयपुर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी आलाकमान ने वापस दिल्ली लौटने के दिए निर्देश, वहीं सोनिया गांधी के निर्देश पर केसी वेणुगोपाल ने किया सीएम गहलोत को फोन, तो सीएम गहलोत ने इस पॉलिटिकल ड्रामे को लेकर खड़े कर दिए हाथ, आलाकमान के फैसले के खिलाफ विधायकों की खुली बगावत को रोकने में खुद को बताया असमर्थ, वेणुगोपाल को बोले गहलोत- ‘इसमें मैं नहीं कर सकता कुछ भी,’ इसी बीच अब सोशल मीडिया से लेकर हर बुद्धिजीवी की जुबान पर एक ही सवाल, क्या इस ड्रामे के बाद अशोक गहलोत को बनाया जाना चाहिए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष? जो गहलोत अपने खुद के विधायकों पर नहीं रख पा रहे नियंत्रण, वो पूरे देश की कांग्रेस को कैसे कर पाएंगे हैंडल?

img 20220925 wa0283
img 20220925 wa0283

Leave a Reply