राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी संकट के बीच पायलट का आया बड़ा बयान- नहीं जा रहा हूँ दिल्ली..: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बीते रात हुए हाई पॉलिटिकल ड्रामे के बाद पहली बार आया मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार सचिन पायलट का बयान, कहा- मैं अभी हूं जयपुर में ही, नहीं जा रहा हूं दिल्ली में, आलाकमान के निर्णय का है इंतजार, हाईकमान के फैसले के बाद ही लेंगे अगला निर्णय,’ वहीं दूसरी तरफ गहलोत समर्थक विधायकों ने आलाकमान को दिया दो टूक सन्देश, या तो मुख्यमंत्री रहेंगे अशोक गहलोत ही या फिर सियासी संकट के समय सरकार के साथ रहने वाले 102 विधायको में से बनेगा कोई, इसके साथ ही अब जो भी बात होगी वो होगी 19 अक्टूबर यानी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद, हालांकि देर रात तक चले पॉलिटिकल ड्रामे के दौरान अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन विधायकों को किया मनाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बनी बात, ऐसे में अब माकन और खड़गे दिल्ली जाकर सोनिया गांधी को सौंपेंगे पूरे घटनाक्रम की डिटेल्ड रिपोर्ट, उसके बाद हाईकमान राजस्थान को लेकर लेगा कोई फैसला, जिस पर टिकी अब हर किसी की निगाह

सियासी संकट के बीच पायलट का बड़ा बयान
सियासी संकट के बीच पायलट का बड़ा बयान

Leave a Reply