Home ब्रेकिंग न्यूज़ आलाकमान ने पायलट को दी अहम जिम्मेदारी, Pegasus, महंगाई सहित अन्य मुद्दों...
आलाकमान ने पायलट को दी अहम जिम्मेदारी
Related
Previous article अब गुरुवार को जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’, सिंधु बॉर्डर से आए 200 किसान करेंगे प्रदर्शन: केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी, किसानों की ओर से दिल्ली में प्रदर्शन करने की मांगी गई इजाजत, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को लिखित में नहीं दी कोई इजाजत, जंतर-मंतर पर गुरुवार को करीब 200 किसान कर सकते हैं प्रदर्शन, पुलिस की निगरानी में पहुंचेंगी बसें, किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने रखी हैं कुछ नियम और शर्तें, अगर ये पूरी हो जाती है शर्तें तो करीब 200 के आसपास किसान बसों के जरिए पहुंचेंगे जंतर-मंतर, किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से करना होगा प्रदर्शन, कोई भी किसान संसद की ओर नहीं जाएगा, जंतर-मंतर और किसानों की सुरक्षा के मद्देनजर पांच पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां की जाएंगी तैनात, दिनभर प्रदर्शन के बाद शाम 5:00 बजे किसानों को अपना प्रदर्शन खत्म कर वापस जाएंगे सिंघु बॉर्डर, इससे पहले किसान यूनियन ने मंगलवार को कहा था कि संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान जंतर-मंतर पर एक ‘किसान संसद’का किया जाएगा आयोजन
Next article भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री का दावा, ‘राजस्थान में कल चुनाव हो जाएं तो जीतकर आएगी बीजेपी’: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि का जयपुर दौरा, रवि ने दिया बयान- ‘अगर राजस्थान में कल ही होते हैं चुनाव तो भारी मतों से जीतकर आएगी भाजपा, साथ ही रवि ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के चर्चा को भी सिरे से किया खारिज, भाजपा मुख्यालय पर आईटी और मीडिया सैल की बैठक लेने के बाद रवि ने अजमेर में हुए पोस्टर विवाद ने कहा कि- ‘पार्टी में है पोस्टर का प्रोटोकॉल, पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ स्टेट प्रेसीडेंट, नेता प्रतिपक्ष का लगता है फोटो, अगर सरकार हमारी है तो सीएम का भी लगाया जाता है फोटो, अमित शाह प्रेसीडेंट थे तो उनका फोटो लगता था अब नड्डा अध्यक्ष है तो उनका लग रहा है फोटो’ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर रवि ने कहा कि, ‘कोविड संक्रमण की वजह से हैं कुछ इश्यू, जिन पर पूरा विश्व नहीं कर पा रहा कंट्रोल, हमारे यहां 85 प्रतिशत फ्यूल होता हैं आयात, पीएम आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कर रहे हैं काम, कांग्रेस के लोग पाकिस्तान के बारे में बातें करना करते हैं ज्यादा पसंद, अब वहां भी बढ़ गया है दाम, वहां आतंकवाद है यहां आतंकवाद नहीं हैं, वहां हर कोई जी नहीं सकता, मगर जी सकता है भारत में’, बीजेपी ने सीटी रवि को फिलहाल तमिलनाडू, महाराष्ट्र और गोवा का दे रखा है प्रभार