भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री का दावा, ‘राजस्थान में कल चुनाव हो जाएं तो जीतकर आएगी बीजेपी’: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि का जयपुर दौरा, रवि ने दिया बयान- ‘अगर राजस्थान में कल ही होते हैं चुनाव तो भारी मतों से जीतकर आएगी भाजपा, साथ ही रवि ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने के चर्चा को भी सिरे से किया खारिज, भाजपा मुख्यालय पर आईटी और मीडिया सैल की बैठक लेने के बाद रवि ने अजमेर में हुए पोस्टर विवाद ने कहा कि- ‘पार्टी में है पोस्टर का प्रोटोकॉल, पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ स्टेट प्रेसीडेंट, नेता प्रतिपक्ष का लगता है फोटो, अगर सरकार हमारी है तो सीएम का भी लगाया जाता है फोटो, अमित शाह प्रेसीडेंट थे तो उनका फोटो लगता था अब नड्डा अध्यक्ष है तो उनका लग रहा है फोटो’ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर रवि ने कहा कि, ‘कोविड संक्रमण की वजह से हैं कुछ इश्यू, जिन पर पूरा विश्व नहीं कर पा रहा कंट्रोल, हमारे यहां 85 प्रतिशत फ्यूल होता हैं आयात, पीएम आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कर रहे हैं काम, कांग्रेस के लोग पाकिस्तान के बारे में बातें करना करते हैं ज्यादा पसंद, अब वहां भी बढ़ गया है दाम, वहां आतंकवाद है यहां आतंकवाद नहीं हैं, वहां हर कोई जी नहीं सकता, मगर जी सकता है भारत में’, बीजेपी ने सीटी रवि को फिलहाल तमिलनाडू, महाराष्ट्र और गोवा का दे रखा है प्रभार

'राजस्थान में कल चुनाव हो जाएं तो जीतकर आएगी बीजेपी'
'राजस्थान में कल चुनाव हो जाएं तो जीतकर आएगी बीजेपी'

Leave a Reply