पेगासस मामले की जांच करे सुप्रीम कोर्ट, मोदी सरकार करेगी तो कुछ नहीं आएगा सामने- पायलट ने बोला केंद्र पर हमला: पेगासस फ़ोन टैपिंग मामले को लेकर सचिन पायलट ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, जयपुर स्थित आवास पर प्रेससवार्ता कर साधा निशाना, ‘अगर भारत सरकार इस मामले की करेगी जांच तो कुछ नहीं आएगा सामने, इस मामले की सुप्रीम कोर्ट या JPC से कराई जाए जांच, क्योंकि अब बात बढ़ चुकी है बहुत आगे, यह सब किसके माध्यम से हुआ, पेमेंट किसने किया, और राहुल गांधी का भी नाम इसमें आ चूका है तो अब पूरा देश है विचलित, हम कल राज्यपाल का करेंगे घेराव, अगर उनेक पास नहीं है कुछ छिपाने को तो जांच से क्यों भाग रही है सरकार, यह है एक गंभीर चिंता का विषय, इसकी होनी चाहिए निष्पक्ष जांच, इससे किसको हुआ है फायदा ये हम सब जानते है, सरकार स्वेत पत्र जारी कर ये बताये की उन्होंने सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए पैसे दिए हैं या नहीं, इस पुरे मामले की जाँच ना कराने का सरकार के पास नहीं है कोई कारण’

पायलट ने बोला केंद्र पर हमला
पायलट ने बोला केंद्र पर हमला
Google search engine