अब गुरुवार को जंतर-मंतर पर ‘किसान संसद’, सिंधु बॉर्डर से आए 200 किसान करेंगे प्रदर्शन: केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी, किसानों की ओर से दिल्ली में प्रदर्शन करने की मांगी गई इजाजत, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को लिखित में नहीं दी कोई इजाजत, जंतर-मंतर पर गुरुवार को करीब 200 किसान कर सकते हैं प्रदर्शन, पुलिस की निगरानी में पहुंचेंगी बसें, किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने रखी हैं कुछ नियम और शर्तें, अगर ये पूरी हो जाती है शर्तें तो करीब 200 के आसपास किसान बसों के जरिए पहुंचेंगे जंतर-मंतर, किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से करना होगा प्रदर्शन, कोई भी किसान संसद की ओर नहीं जाएगा, जंतर-मंतर और किसानों की सुरक्षा के मद्देनजर पांच पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां की जाएंगी तैनात, दिनभर प्रदर्शन के बाद शाम 5:00 बजे किसानों को अपना प्रदर्शन खत्म कर वापस जाएंगे सिंघु बॉर्डर, इससे पहले किसान यूनियन ने मंगलवार को कहा था कि संसद के मौजूदा मानसून सत्र के दौरान जंतर-मंतर पर एक ‘किसान संसद’का किया जाएगा आयोजन

अब गुरुवार को जंतर-मंतर पर 'किसान संसद'(file photo)
अब गुरुवार को जंतर-मंतर पर 'किसान संसद'(file photo)
Google search engine