कंगना रनौत के मथुरा से चुनाव लड़ने के सवाल पर हेमा मालिनी का तंज- क्या राखी सावंत को भी भेज देंगे?: मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते दिनों अपने परिवार के साथ किया वृंदावन के मंदिरों का दौरा व की पूजा अर्चना, मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि हमें भगवान कृष्ण और राधे मां को देखने का मिला सौभाग्य,’ इसी बीच सियासी गलियारों में चल पड़ी कंगना के मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा, जबकि मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर लगातार दो बार सांसद रह चुकी दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी हैं वर्तमान सांसद, वहीं शनिवार को मथुरा पहुंची हेमा मालिनी से जब मीडिया ने कंगना रनौत के चुनाव लड़ने की खबरों लर पूछा सवाल, तो हेमा ने कहा- अच्छी बात है, मेरा विश्वास भगवान के ऊपर है, सब जानते हैं भगवान कृष्ण, कोई और जो यहां के सांसद बनना चाहेंगे उनको तो आप बनाने नहीं देंगे, आप लोगों ने सबके दिमाग में ऐसा डालकर रखा है कि फिल्म स्टार ही बनेगा सांसद, आपको मथुरा में सब फिल्म स्टार ही चाहिए, कल को राखी सावंत को भी भेज देंगे चुनाव लड़ने’