भारत-पाकिस्तान एक साथ बैठ कर निकालें जम्मू-कश्मीर का हल तो यह देश के लिए भी होगा अच्छा- महबूबा: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर अलापा पाकिस्तानी राग, शनिवार को अनंतनाग में महबूबा ने पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तान की तारीफ करती दिखाई दी, महबूबा ने कहा- ‘अगर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मसले को हल करने और दोनों देशों के रिश्तों को अच्छा करने की कही है बात तो यह होना चाहिए, जैसे वाजपेयी जी के समय दोनों देशों ने बैठकर की थी बात ठीक वैसे ही दोनों देश जम्मू-कश्मीर का निकालें हल तो यह देश के लिए भी होगा अच्छा,’ इससे पहले भी महबूबा अलाप चुकी है पाकिस्तान का राग, इसी साल 13 फरवरी को महबूबा ने की थी पाकिस्तान के साथ बातचीत की मांग, दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने शुक्रवार 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि, ‘पाकिस्तान भारत समेत अपने सभी पड़ोसियों के साथ चाहता है अमन, लेकिन दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता कश्मीर मुद्दे के उचित और स्थायी समाधान पर करती है निर्भर

महबूबा मुफ़्ती
महबूबा मुफ़्ती

Leave a Reply