गहलोत के बाद नहीं है पायलट से बेस्ट सीएम फेस, नवरात्री में सचिन बन जाएंगे मुख्यमंत्री- गुढ़ा का बड़ा बयान: राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच कई कांग्रेसी विधायकों एवं मंत्रियों के बदले सुर, कल तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुणगान करने वाले विधायक अब सचिन पायलट के समर्थन में कर रहे हैं बयानबाजी, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, शुक्रवार के बाद शनिवार को मीडिया से बात करते हुए गुढ़ा ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अशोक गहलोत का अब कांग्रेस अध्यक्ष बनना हो गया है तय, गहलोत के बाद अब मेरी जानकारी में कांग्रेस में सचिन पायलट से बेस्ट कोई नहीं है सीएम फेस, नवरात्रि में सचिन पायलट बन जाएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, वे हैं युवा नेता और करते हैं अपने अंदाज से राजनीति, अशोक गहलोत दिल्ली गए तब दिल्ली में बारिश हुई, इसका मतलब कांग्रेस देश में होगी और मजबूत, पायलट जयपुर आए तो भी हुई बारिश, इसका मतलब यही है कि 2023 में सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से करेगी जीत दर्ज, बारिश का शगुन है काफी अच्छा’

नवरात्री में होगी पायलट की ताजपोशी- गुढ़ा
नवरात्री में होगी पायलट की ताजपोशी- गुढ़ा

Leave a Reply