रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी के लिए ईडी की याचिका पर हाइकोर्ट में सुनवाई आज: राजस्थान के बीकानेर में मनी लॉड्रिंग से जुड़े जमीन खरीद और बेचने के मामले में रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की राजस्थान हाईकोर्ट से मांगी है इजाजत, हाईकोर्ट ने इस मामले में आज होने वाली सुनवाई तक वाड्रा की गिरफ्तारी पर लगा रखी है रोक, रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े इस मामले में हाईकोर्ट में विभिन्न कारणों से कई बार टल चुकी है सुनवाई, यहां तक कि इस मामले पर अभी तक नहीं शुरू हो पाई है बहस भी, जबकि ईडी की तरफ से कई बार बहस शुरू करने का किया जा चुका है आग्रह, ऐसे में अब ईडी ने वाड्रा व सह आरोपी महेश नागर को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी है इजाजत, न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की पीठ में होगी सुनवाई, ईडी की तरफ से एएसजी राजदीपक रस्तोगी व भानू प्रताप बोहरा रखेंगे पक्ष, जबकि वाड्रा का पक्ष रखेंगे सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी

29 05 2019 Robert Vadra 19264915 75227923
29 05 2019 Robert Vadra 19264915 75227923
Google search engine