टेंशन में कर दिया होगा उसने यह ट्वीट, बात कर लेंगे- चांदना के इस्तीफे की पेशकश पर गहलोत का बयान: गहलोत सरकार के खेल मंत्री अशोक चांदना के मंत्रीपद से इस्तीफे की डिजिटल पेशकश पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, सीएम गहलोत ने कहा- हाल ही में बड़ा आयोजन उन्होंने करवाया प्रदेश के अंदर, अब ग्रामीण ओलंपिक के रूप में बड़ा आयोजन वो करने जा रहे हैं, 30 लाख से ज्यादा लोग खेलेंगे इसमें, हो सकता है कि वह इसके चलते दबाव महसूस कर रहे हों, हो सकता है वो टेंशन में आ गया हो और दबाव में काम कर रहा दिखता है मुझे, इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी उन पर आ गयी है देख लेंगे अभी तो मेरी उनसे बात नहीं हुई है उससे,’ बता दें देर रात अशोक चांदना ने मुख्यंन्त्री के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा था- माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर, मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप राका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वही सभी विभागों के मंत्री हैं धन्यवाद

img 20220527 wa0119
img 20220527 wa0119

Leave a Reply