MP पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, 3 चरणों में होगा मतदान, 15 जुलाई को सामने आएंगे नतीजे: मध्यप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 52 जिलों की जिला पंचायत, 313 जनपदों और पंचायतों के लिए तीन चरणों में होगा मतदान, पहला चरण 25 जून, दूसरा चरण एक जुलाई और तीसरे चरण के लिए आठ जुलाई को होगा मतदान, वहीं 15 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य और 14 जुलाई को अन्य का चुनाव परिणाम किया जाएगा घोषित, 20 मई को होगी अधिसूचना जारी वहीं छह जून से नामांकन दाखिल करने की होगी शुरुआत, छंटनी सात जून को होगी और 10 जून है नाम वापसी का अंतिम दिन, प्रदेश के कूल तीन करोड़ 93 लाख 78500 मतदाता लेंगे इस चुनाव में हिस्सा