खराबी इंजन में आप डिब्बे बदलने की बात कर रहे हैं- चांदना के ट्वीट पर आचार्य ने साधा गहलोत पर निशाना: गहलोत सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना के मंत्रीपद से ट्वीट इस्तीफे की सियासी पेशकश के बाद गरमाई सियासत, एक ओर जहां इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने सीएम गहलोत और कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ, तो वहीं सचिन पायलट के परम शुभचिंतक वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिना नाम लिए सीएम गहलोत पर किया जबरदस्त कटाक्ष, देर रात चांदना के ट्वीट पर रिट्वीट कर कहा- ‘खराबी ‘इंजन’ में है और आप ‘डिब्बे बदलने की बात कर रहे हो,’ आचार्य ने यहां ‘इंजन’ के रुप मे सीएम अशोक गहलोत को किया है इंगित, आचार्य प्रमोद पहले भी कई बार पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग के साथ सीएम गहलोत पर कर चुके हैं कटाक्ष, अशोक चांदना ने देर रात एक ट्वीट कर लिखा था- ‘माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर, मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप राका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वही सभी विभागों के मंत्री हैं धन्यवाद,’

img 20220527 092125
img 20220527 092125

Leave a Reply