राजस्थान में लगी दो हजार कोरोना मरीजों की हैट्रिक, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20 हजार पार

बीते 24 घंटों में फिर बना कोरोना का नया रिकॉर्ड, जयपुर में 444 मरीज तो जोधपुर में 361 नए कोरोना संक्रमित मिले, 15 ने तोड़ा दम, 1754 हुए डिस्चार्ज

Corona Update In Rajasthan
Corona Update In Rajasthan

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में कोरोना की स्थितियां दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. हालात ये हैं कि ​प्रदेश में बीते ​तीन दिनों से लगातार दो हजार से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. शुक्रवार को भी 1981 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. उसके बाद शनिवार को 2005 और रविवार को 2084 नए संक्रमित सामने आए थे. सोमवार को 2112 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 15 लोगों की मौत हुई है. बीते तीन दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 44 लोगों ने महामारी के चलते जान गंवाई है. एक्टिव मरीजों की संख्या भी 20 हजार के पार पहुंच गई है जबकि कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 1.31 लाख है. कोविड से मरने वालों की संख्या 1456 हो गई है. सोमवार को 1754 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 2112 मामले सामने आए. सबसे अधिक जयपुर में हैं. यहां 444 नए मरीज सामने आए हैं. इनके अलावा, जोधपुर में 361, पाली में 127, अलवर में 110, बीकानेर में 106, भीलवाड़ा में 100, अजमेर में 82, उदयपुर में 80, जालौर में 74, कोटा में 60, नागौर में 53, डूंगरपुर में 40, सिरोही और झुंझुनू में 38-38, दौसा और चूरू में 37-37, गंगानगर में 33, राजसमंद और धौलपुर में 30-30, चित्तौड़गढ़ में 24, टोंक में 21, करौली और भरतपुर में 20-20, हनुमानगढ़ और बाड़मेर में 19-19, झालावाड़ और जैसलमेर में 17-17, बूंदी में 16, सवाई माधोपुर और बांसवाड़ा में 15-15, बारां में 14, प्रतापगढ़ में 9, सीकर में 6 संक्रमित मिले हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में सीएम गहलोत ने दी सौगात, 1332 करोड़ की 68 परियोजनाओं का किया शिलान्यास-लोकार्पण

इन आंकड़ों के बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 130,971 पहुंच गया जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 20,043 है. सोमवार को 15 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, जयपुर, जालौर, कोटा, राजसमंद, टोंक और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई. प्रदेश में कुल मृतकों का आंकड़ा 1456 पहुंच गया है. इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 309 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा, जोधपुर में 141, कोटा में 98, बीकानेर में 109, भरतपुर में 78, अजमेर में 96, पाली में 59, नागौर में 45, उदयपुर में 48, धौलपुर में 23 और सिरोही में 16 मरीजों की जान गई है.

वहीं, अलवर में 40, सीकर में 32, बाड़मेर में 25, ​राजसमंद में 23, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 16, बारां में 21, डूंगरपुर में 14, गंगानगर में 10, जालौर में 18, ​करौली में 8, टोंक में 19, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 11, बांसवाड़ा में 18, दौसा में 8, झुंझुनूं​ में 9 और प्रतापगढ़ में 9, सिरोही में 13, झालावाड़ में 10, जैसलमेर में 8, बूंदी में 6, हनुमानगढ़ में 4 की मौत हो चुकी है. वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है.

कोरोना पर नियंत्रण के लिए गहलोत सरकार जी तोड़ प्रयत्न कर रही है. राज्य में अब तक 30.62 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं. 1.31 लाख मरीजों में से 109,472 लोग रिकवर हो चुके हैं और इसमें से 108,476 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है जो एकमात्र राहत भरी खबर है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवारों को गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, मिलेगा फ्री अनाज

बात करें देश की तो कुल मरीजों का आंकड़ा 61 हजार से अधिक है जबकि 9.65 लाख एक्टिव मरीजों की संख्या है. 50.34 लाख मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 96 हजार के करीब मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. कोरोना मरीजों के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है जहां पौने तीन लाख एक्टिव मरीज है जबकि 35 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है. कर्नाटक दूसरे नंबर पर है जहां एक लाख से अधिक एक्टिव मरीज है. आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और केरल में भी 50 हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

Leave a Reply