क्या किसी भाजपा नेता ने कभी ऐसा काम नहीं किया जिस पर डाला जाए छापा या भेजा जाए समन?– पायलट: नेशनल हेराल्ड केस मामले में ED द्वारा कांग्रेस आलाकमान को भेजे गए समन को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने पार्टी के भारत जोड़ो अभियान के तहत उत्तरप्रदेश के लखनऊ में किया प्रेसवार्ता, इस दौरान सोनिया एवं राहुल गांधी को मिले ED के समन को लेकर बोले पायलट– ‘क्या ऐसा संभव है कि पूरे देश में किसी भी भाजपा नेता ने ऐसा कोई काम ना किया हो जिस पर छापा डाला जाए, जांच की जाए या समन दिया जाए? कल दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सभी सांसद, कार्य समिति के स्दस्य और प्रमुख नेता जाएंगे और कल राहुल गांधी जी ED द्वारा भेजे गए समन के जवाब में खुद को करेगें पेश, पिछले 7-8 सालों में ऐसी कोई संस्था नहीं है जिसका दुरुपयोग ना किया गया हो, आज देश का हर व्यक्ति यह जान गया है कि CBI और ED वही करेंगे जो केंद्र की भाजपा सरकार को देता है लाभ’

images (8)
images (8)

Leave a Reply