48 घंटे के लिए ईडी हमारे हाथ में देके देखिए, देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को करेंगे वोट– राउत के निशाने पर भाजपा: राज्यसभा चुनाव समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर बयानबाजी का दौर हुआ शुरू, शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को भाजपा और केंद्रीय एजेंसियों को आड़े हाथों लेते हुए दिया बड़ा बयान, कहा– ‘अगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नियंत्रण दे दिया जाए शिवसेना को तो भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस भी देंगे शिवसेना को वोट,’ शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव में अपने दूसरे प्रत्याशी की हार को लेकर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर निर्दलीय और छोटे दलों पर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में दबाव बनाकर मतदान करने का भाजपा पर लगाया था आरोप, निर्दलीय और छोटे दलों में से कुछ ने शिवसेना को समर्थन देने का किया था वादा लेकिन इन दलों ने भाजपा की जीत में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका, इसी से आहत होकर संजय राउत ने रविवार को एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा– ’48 घंटे के लिए ईडी हमारे हाथ में देके देखिए, देवेंद्र फडणवीस भी शिवसेना को करेंगे वोट’

images (9)
images (9)

Leave a Reply