पंजाब कलह पर प्रभारी हरीश रावत सोनिया से मुलाकात कर पहुंचे राहुल गांधी के दरबार, सौपेंगे रिपोर्ट: पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान, सिद्धू गुट के नेताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भरी थी हूंकार, जिसके बाद कुछ बागी मंत्रियों और विधायकों ने की थी प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात, बागियों से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कर दिया था साफ़ कि ‘अमरिंदर ही बने रहेंगे पंजाब के सरदार’, वहीं हरीश रावत ने सौपीं सोनिया गांधी को इस पूरे मामले की रिपोर्ट, इसके बाद रावत पहुंचे राहुल के आवास, इससे पहले मीडिया से बात करते हुए बोले रावत- ‘पंजाब में सभी से हमारी अपेक्षा कि वह एक दूसरे को समझेंगे और एक दूसरे की भावनाओं का करेंगे आदर, हम सबको लेकर चलेंगे साथ, मुझसे मिलने आये सभी विधायक बोले जो कांग्रेस अध्यक्ष कहेगी होगा मान्य’, वहीं प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के वायरल वीडियो में दिए गए बयां ‘ईंट से ईंट बजा दूंगा’ वाले बयां को लेकर रावत ने कहा- ‘हर किसी के बोलने का होता है एक तरीका, लेकिन इसे बगावत कहना होगा गलत’, तो बीजेपी पर रावत ने निशाना साधते हुए कहा- ‘बीजेपी पहले संभाले अपना घर, हम अपना घर संभालने में है सक्षम’
RELATED ARTICLES