हरीश मीणा ने फिर उठाए अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल, न्याय व्यवस्था पर कसा तंज

सोशल मीडिया पर गहलोत, राहुल गांधी और पायलट को टैग कर दी मामले की जानकारी, बुजुर्ग की हत्या का मामला उठाते हुए कहा- न्याय में होने वाली देरी देती है अन्याय को बढ़ावा

Harish Meena
Harish Meena

पॉलिटॉक्स न्यूज/राजस्थान. देश की राजनीति में इन दिनों उठापठक का दौर जारी है. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि पहले मध्यप्रदेश, फिर गुजरात और अब राजस्थान की बारी है. राजस्थान में भी इन दिनों कांग्रेस के विधायक अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज उठाते नजर आ रहे हैं. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में भी पिछले दिनों कांग्रेस के कई विधायकों ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली के खिलाफ आवाज उठाते नजर आए थे. ऐसा ही एक उदाहरण आज भी देखने को मिला है जब एक बार फिर से कांग्रेस के देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

दरअसल, सीकर जिले के नीमकाथाना निवासी मदन लाल मीणा (70) को मोबाइल चोरी के शक में पिछले दिनों कुछ युवकों द्वारा लाठियों से पीटा गया. युवकों द्वारा की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

नीरज डांगी को उतार कर राजनीति के जादूगर ने दिया बड़ा पॉलिटिकल मैसेज, पायलट ने भी दिखाई राजनीतिक परिपक्वता

बुजुर्ग के साथ की गई बर्बरता का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद से सियासी हल्कों मेें बयानबाजी का दौर भी शुरु हो गया. इस घटना पर बुधवार को टोंक जिले के देवली-उनियारा विधायक और पूर्व पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ही सरकार पर जमकर आरोप लगाए. विधायक हरीश मीणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और ट्विटर पर मृतक के फोटो पोस्ट कर अपनी ही सरकार को जमकर घेरा.

विधायक हरीश मीणा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को टैग कर लिखा, ‘मोबाइल चोरी के शक में सीकर के वृद्ध मदनलाल की दबंगो द्वारा पीट पीट कर हत्या की घटना अत्यंत दुखद एवं विचलित करने वाली है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने में समाज के इस गरीब वर्ग, युवाओं, किसानों का अहम योगदान रहा है, और उन्ही के साथ इस तरह की घटनाओं का होना सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है’.

विधायक मीणा ने इसी के साथ अपनी ही सरकार पर तंज कसते हुए लिखा ‘न्याय में होने वाली देरी अन्याय को बढ़ावा देती है’.

Leave a Reply