इस्तीफा मांगने सहित अन्य खबरों का हरीश चौधरी ने किया खंडन- पावर ब्रोकर्स के इशारों पर आ रही हैं प्लांटेड खबरें: मीडिया में छपी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से इस्तीफा मांगने सहित अन्य खबरों का चौधरी ने किया खंडन, बाड़मेर में एक प्रेसवार्ता के दौरान खुलकर बोले हरीश चौधरी, कहा- मैंने दिल्ली में किसी भी नेता से नही किया सम्पर्क, सिर्फ प्लांटेड खबरें आ रही हैं सामने मीडिया रिपोर्ट्स के आरोपों पर बोले हरीश चौधरी- मीडिया में पावर ब्रोकर्स के आधार पर मेरे खिलाफ़ रची जा रही है साजिश, मैं कानूनी रूप इस मामले को लड़ूंगा, प्रेस कौंसिल सबके पक्षों को सुनने की संस्था है मैं उसमे रखूंगा अपना पक्ष, जनता के मूल मुद्दों से भटकाने प्रयास कर रहे पावर ब्रोकर्स, हरीश चौधरी किसी के कंधे पर सवार होकर आगे नही बढ़ा, मैनें बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के सीखी है राजनीति, मैं संघर्ष से आगे बढ़ा हूं, मीडिया पावर ब्रोकर्स के इशारों पर कर रहा है मेरे खिलाफ काम,’ वहीं विधायको के फोन टेपिंग के मामले पर बोले हरीश चौधरी- मुझे इस मामले की नही है कोई जानकारी, हां लेकिन यदि कोई आरोप लगा रहा है तथ्य करे प्रस्तुत

img 20210613 wa0249
img 20210613 wa0249
Google search engine

Leave a Reply