बीजेपी ने दी सचिन पायलट को ऑफर, कहा- देश को प्राथमिकता देने वालों के लिए खुले हैं दरवाजे: 10 महीने बाद भी अनसुलझे मुद्दों के कारण आलाकमान से नाराज चल रहे सचिन पायलट को बीजेपी ने दी ऑफर, इशारों में पायलट को ऑफर देते हुए जयपुर ग्रामीण सासंद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी में नहीं बचा है कोई विजन, इसलिए कांग्रेस नेताओं को पार्टी छोड़कर विजन वाली दूसरी पार्टी में जाना चाहिए,’ सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने के सवाल के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा- ‘हमारी पार्टी उन सभी लोगों के लिए खुली हुई है जो देश को देते हैं प्राथमिकता, और अपनी विचारधारा ‘इंडिया फर्स्ट’ कर सकते हैं,’ वहीं कांग्रेस पार्टी में फूट के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को जिम्मेदार बताते हुए बीजेपी सांसद राठौर ने कहा- जब केंद्र में आपका नेतृत्व कमजोर होता है तो क्षेत्रीय नेता अपनी मनमर्जी करते हैं, भले ही आपका संदेश कुछ भी हो, चाहे पंजाब हो या राजस्थान, विजन नहीं होने की वजह से नेता पार्टी छोड़कर विजन वाली पार्टी करेंगे जॉइन,’ पायलट गुट के विधायक की ओर से फोन टैपिंग का आरोप लगाए जाने को लेकर बोले राज्यवर्धन सिंह राठौर- ‘पद, सत्ता और धन को लेकर 2.5 साल से राजस्थान कांग्रेस में है आंतरिक कलह, कभी वे महीनों तक होटल में रहते हैं तो कभी सरकार की मशीनरी का इस्तेमाल होता है फोन टैपिंग के लिए

img 20210613 wa0239
img 20210613 wa0239

Google search engine